आइये दोस्तो आज मैं आपको बताता हूँ कि जरूरत पड़ने पर आप स्वयं हिन्दी मे दहेज की दरखास्त कैसे लिखे | Hindi me dahej ki darkhast kaise likhe | मुस्लिम विवाह | Complaint U/s 498-A IPC in Hindi | Dowry complaint Hindi|
सेवा मे,
श्रीमान एस0 एच0 ओ0 साहब
थाना हथीन |
विषय :- दरखास्त बराये किए जाने कानूनी कार्यवाही बाबत दहेज की मांग करते हुये मारपीट करने, प्रताड़ित करने, दहेज का सामान अपने पास रखकर अमानत मे खयानत करने व जान से मारने की धमकी देने बारे बरखिलाफ दोषीगण न0 1 (यहाँ पर सभी दोषीगणों का नाम लिखे ) |
श्रीमान जी,
मैं, प्रार्थीया (यहाँ पर दरखास्त देने वाली लड़की का नाम लिखे व पता लिखे) __________ की रहने वाली हूँ जो कि मेरी शादी शादी दिनांक ___________को दोषी न0 1 (लड़के का नाम व पता लिखे) के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी |
यह है कि मेरे पिता ने मेरी शादी मे एक मोटरसाइकिल, नगद 72,000/- रुपए व घर का सारा सामान जिसमे डबल बेड, सोफा सेट, संदक, अनाज की टंकी, फ्रीज़, वॉशिंग मशीन, अलमारी, शीशेदानी, कूलर, 251 बर्तन व 20 ग्राम सोने के जेवरात तथा 2 किलोग्राम चाँदी के जेवरात उपरोक्त दोषीगण को दिया था |
यह है कि मेरी शादी मे दिये गए दान दहेज से उपरोक्त दोषीगण (सभी दोषीगण का नाम लिखे) खुश ना थे और शादी के दिन से ही वो मुझे कम दहेज लाने के एवज मे ताना देते व मारपीट करते थे और जब भी मैं अपने ससुराल जाती थी तभी उपरोक्त दोषीगण मेरे साथ मारपीट करते थे और अधिक दहेज लाने के लिए तरह तरह से प्रताड़ित करते थे | जो की उपरोक्त दोषीगण मुझसे दहेज मे एक बुलेट मोटरसाइकिल व 2 लाख रुपए नगद की मांग करते थे |
यह है कि जब मैंने उपरोक्त दोषीगण की दहेज मांग बुलेट मोटर साइकिल व 2 लाख रुपए नगद के बारे मे अपने माता पिता को बताया तो मेरे माता पिता मुझे यह समझाकर हर बार ससुराल भेज देते थे कि कुछ समय बाद सब ठीक हो जाएगा लेकिन दोषीगण का व्यवहार नहीं बदला और वो समय समय पर मेरे साथ मारपीट करते और मुझे अपने घर से निकाल देते थे | जो कि मैं अपने वैवाहिक जीवन को बसाने के लिए उपरोक्त दोषीगण की हर तरह की प्रताड़णा को झेलती रही और अंत मे दिनांक 03-05-2019 को उपरोक्त दोषीगण एक सोची समझी साजिश के तहत मेरे पास आए और आते ही मुझे लात घुसो व थप्पड़ मुक्को से मारना पीटना शुरू कर दिया और मुझे बालो से पकड़ कर नीचे गिरा दिया | जो की मेरी सास ने मेरे सारे सोने चाँदी के जेवरात छीनकर अपने कब्जे मे ले लिए | जो की सभी दोषीगण ने मिलकर कहा की अगर दहेज मे एक बुलेट मोटरसाइकिल और 2 लाख रुपए अपने माँ बाप से नहीं दिलाएगी तब तक हमारे घर पर आने की जरूरत नहीं है और फिर दोषीगण ने मुझे धक्के मारकर घर से बाहर निकाल दिया और कहा की अगर दोबारा हमारे घर मे बिना दहेज की मांग पूरी किए आई तो अबकी बार तुझे जान से खत्म कर देंगे | मैं जैसे तैसे अपने माँ बाप के घर पहुंची और सारी आपबीती बताई |
यह है कि मेरा पिता एक पंचायत लेकर उपरोक्त दोषीगण के गाँव गया लेकिन दोषीगण ने पंचायत के लोगो को अपने घर मे नहीं आने दिया और पंचायत के लोगो से कहा कि हमारी बुलेट मोटरसाइकिल व 2 लाख रुपए की मांग पुरी किए बगैर अपनी लड़की को हमारे घर मत भेजना | जो कि मैंने व मेरे माता पिता ने सोचा कि दोषीगण कुछ दिनो मे समझ जाएँगे और दहेज की मांग नहीं करेंगे और इसी वजह से मैंने ने कोई रिपोर्ट पुलिस को ना की |
यह है कि इसके बाद दिनांक 15-10-2020 को मेरे माता पिता गाँव
के जिम्मेदार लोग (पंचायत मे शामिल लोगो का नाम लिखे) को लेकर दोषीगण के गाँव ____________ गए और उपरोक्त दोषीगण को समझाया और मुझे बिना
दहेज के अपने घर मे रखने के लिए कहा लेकिन दोषीगण अपनी दहेज की मांग पर अड़े रहे और
धमकी दी की हम बहुत जल्द तुम्हारी लड़की को तलाक दे देंगे |
उपरोक्त दोषीगण ने अपनी
दहेज की मांग पर अडिग रहते हुये पंचायत के सभी लोगो को बेज्जत कर के भगा दिया |
अत: जनाब से दरखास्त है कि उपरोक्त सभी
दोषीगणों के खिलाफ मारपीट करने, दहेज मांगने, अमानत मे खयानत करने व जान से मारने की धमकी देने पर मुकदमा दर्ज करके दोषीगणों
के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाये और सारे दहेज के सामान को बरामद करवाया जाये | जनाब की बड़ी मेहरबानी होगी |
प्रार्थीया
लकड़ी/शिकायतकर्ता का नाम पता व मोबाइल न0
नोट : अगर आपके द्वारा दी गई दरखास्त पर स्थानीय पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है तो आप अपनी इस दरखास्त को एस0 पी0 ऑफिस या महिला सेल मे दे सकते है |
Also read this :
FORMAT OF BAIL BOND U/S 437 A CR.P.C. OR PERSONAL BAIL BOND
Format of Legal notice to a telecom company on account of deactivating the mobile services
Format of complaint under section 12 of the consumer protection act, 1986
FORMAT OF ELECTION PETITION FOR GRAM PANCHAYAT
Reply of election petition for Gram Panchayat | Written statement in election petition
What is the difference between 147 148 149 IPC
MOST IMPORTANT SECTIONS OF CRPC?
What are the important sections of CPC ?
What is Vakalatnama | Vakalatnama format download in PDF
How to compute court fee to be paid on plaint ?
What are the different types of bails ?
What is limitation of time to send legal notice Us 138 of NI Act ?
Jurisdiction of court under 138 NI Act Case
What are the different stages in a Criminal Case ?
Application for valuation of property
National Lok Adalat Bill performa format | bill format for counsel fee
Written statement in suit for permanent injunction and declaration
MODEL MEMORANDUM OF ASSOCIATION OF THE SOCIETY
WRITTEN STATEMENT ON BEHALF OF DEFENDANT IN DECLARATION SUIT
Suit for declaration for cancellation of agreement to sale
Affidavit of military deceased pension | affidavit pension army
How to write agreement for sale of house/flat | agreement to sale
Special Power of Attorney for a house/flat | How to write an SPA
PETITION UNDER SECTION 25 OF THE GUARDIAN AND WARDS ACT 1890 FOR THE CUSTODY OF MINORS
legal notice format to a hospital for medical negligence
What is complaint under section 97 CrPC | Format of complaint U/s 97 Cr.Pc | search warrant
What is an affidavit in lieu of evidence in a divorce case?
Draft of contempt petition | Application for court of contempt Under Order 39 Rule 2-A C.P.C
Summary Suit U/o 37 of CPC | Provision for summary suit | Suit for Recovery under order 37 of CPC.
FORMAT OF SEARCH REPORT OF BANKS | WHAT IS TITLE SEARH REPORT | LEGAL SCRUTINY REPORT FOR BANK LOAN
What are the remedies available to a person to whom bail is refused by the court?
All Sections of IPC | Indian Penal Code
written statement in domestic violence act suit | reply of dv act | Ws 125 Crpc
Suit for recovery of money | Bank recovery suit
Format of restoration application after ex parte proceeding regarding 125 CRPC | Exparte Application
Legal Notice to replace the Mobile Phone with a New one or refund the Bill amount
Talaqnama format | divorce deed format | TALAQNAMA | TALAQ
stay against finance vehicle | suit for permanent injunction against a finance company
CLAIM PETITION US 166 OF THE MOTOR VEHICLE ACT | Claim petition under motor vehicle act, 1988
Suit for declaration for dissolution of marriage | Divorce by muslim man to muslim woman
blank format of mortgage deed for Bank of Baroda
Mortgage Deed for Bank of Baroda
Suit for permanent injunction against stranger person
Petition Under section 13(1)a of hindu marriage act | Divorce under Hindu Marriage Act
Petition under section 13 b of hindu marriage act
What is Khewat Khatoni Khasra number | Revenue Terminology of land
Experience certificate from Bar Association for advocate
Resume for empanelment of advocate in bank
complaint under section 12 of the consumer protection act 1986
Format of Superdarinama | Supardaginama
Modal Draft of Simple Bail Application
Experience certificate from Bar Association for advocate
Resume for empanelment of advocate in bank
Legal notice format U/s 138 of N.I Act
0 Comments