(1) हलफनामा गाड़ी मालिक/बेचने वाली की तरफ से |
हलफनामा
मैं, अजय पुत्र रविंदर (गाड़ी मालिक का नाम व पता
लिखे)________________ का रहने वाला हूँ तथा हलफन ब्यान करता
हूँ कि :-
1- यह है कि मै उपरोक्त पते का स्थाई निवासी हूँ |
2- यह है कि मैं एक गाड़ी अशोक लेलेंड रजिस्ट्रेसन न0 HR-55-J-1111, चेसिस न0 _____________व एंजिन न0 ____________का रजिस्टर्ड मालिक व काबिज हूँ जिसे मैंने आज दिनांक 26-02-2020 को रमेश पुत्र सुरेश निवासी _______________को बेच दिया है |
3- यह कि मैंने खरीददार से सारे पैसे वसूल कर लिए है और खरीददार की तरफ से कोई बकाया राशि नहीं है |
4- यह है कि दिनांक 26-02-2020 से पहले इस गाड़ी पर कोई क्लैम, एक्सीडेंट या कोई भी तरह का केस पाया गया तो इसकी जिम्मेवारी विक्रेता की होगी, इसमे खरीददार की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी और दिनांक 26-02-2020 के बाद अगर कोई भी केस होता है तो इसकी ज़िम्मेदारी खरीददार की होगी, इसमे विक्रेता की कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी |
5- यह कि विक्रेता को उपरोक्त गाड़ी को खरीददार के नाम तब्दील कराने मे कोई एतराज नहीं है |
6- यह कि मैंने उपरोक्त गाड़ी
के सारे कागजात खरीदार को सौंप दिये है और आगे से इस गाड़ी से भविष्य मे मेरा कोई
वास्ता नहीं होगा |
7- यह कि उपरोक्त लिखा हुआ
ब्यान मेरे इल्म व यकीन से सही व दुरुस्त है |
शपथी
तसदीक:- मै तसदीक करता हु की उपरोक्त ब्यान हलफ़ी मेरे इल्म व यकीन से सही व दुरुस्त है और कोई ब्यान असत्य ना है | दिनाक:-26-02-2020 शपथी
(2) हलफनामा गाड़ी खरीदने वाले की तरफ से |
हलफनामा
मैं, रहीस पुत्र श्री साहब खान निवासी ___________________ का रहने वाला हूँ तथा हलफन ब्यान करता हूँ कि :-
- यह है कि मै उपरोक्त पते का स्थाई निवासी हूँ |
- यह है कि मैंने गाड़ी अशोक लेलेंड रजिस्ट्रेसन न0 HR-55-J-1111, चेसिस न0 _____________व एंजिन न0 ____________ को आज दिनांक 26-02-2020 को अजय पुत्र रविंदर निवासी ____________ से खरीदा है |
- यह कि मैंने अजय को गाड़ी के सारे पैसे दे दिये है और मेरी तरफ से कोई बकाया राशि नहीं है |
- यह है कि दिनांक 26-02-2020 से पहले इस गाड़ी पर कोई क्लैम, एक्सीडेंट या कोई भी तरह का केस पाया गया तो इसकी जिम्मेवारी विक्रेता की होगी, इसमे मुझ खरीददार की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी और दिनांक 26-02-2020 के बाद अगर कोई भी केस होता है तो इसकी ज़िम्मेदारी खरीददार की होगी, इसमे विक्रेता की कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी |
- यह कि विक्रेता को उपरोक्त गाड़ी को मेरे नाम तब्दील कराने मे कोई एतराज नहीं है |
- यह कि मुझे अजय ने गाड़ी के सारे कागजात सौंप दिये है और आगे से इस गाड़ी से अजय का भविष्य मे कोई वास्ता नहीं होगा |
- यह कि उपरोक्त लिखा हुआ ब्यान मेरे इल्म व यकीन से सही व दुरुस्त है |
शपथी
तसदीक:- मै तसदीक करता हु की उपरोक्त ब्यान हलफ़ी मेरे इल्म व यकीन से सही व दुरुस्त है और कोई ब्यान असत्य ना है |दिनाक:-26-02-2020 शपथी
0 Comments