Advertisement

गाड़ी के लिए मुख्त्यारनामा खास कैसे लिखे

 

गाड़ी के लिए मुख्त्यारनामा खास कैसे लिखे | Power of attorney for vehicle | SPA GPA for vehicle Hindi


100/- रुपए के स्टांप पर टाइप करे |


मुख्त्यारनामा ख़ास

                      मैं, ______________________________(यहाँ पर गाड़ी मालिक का नाम लिखे) का स्थाई निवासी हूँ जो कि मैं एक गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेसन न0 ­­­­­­___________, इंजन न0 ____________, चेसिस न0 ___________, मोडल 2016 है का मैं रजिस्टर्ड मालिक व काबिज हूँ | उपरोक्त गाड़ी को मैंने हिंदुजा लीलैंड फाइनेंस लिमिटेड से फाइनेंस कराया हुआ है जिस पर फाइनेंस की किस्ते बकाया है इसके अलावा गाड़ी पर किसी प्रकार का कोई भार नहीं है | जो कि मैंने उपरोक्त गाड़ी को दिनांक _________________________यहाँ पर गाड़ी लेने वाले का नाम लिखे) को बेच दिया है लेकिन उपरोक्त गाड़ी पर फाइनेंस की रकम बकाया होने के कारण इसकी ओवनरशिप ट्रांसफर नहीं हो सकती है इसलिए मैं दिनांक ________को अपने उपरोक्त विश्वाश पात्र __________________ को उक्त गाड़ी का मुख्तारखास मुकर्रर करके अधिकार देता हूँ कि वह उपरोक्त गाड़ी की बाबत सर्व प्रकार की कार्यवाही करे, हर प्रकार से देखभाल करे, स्वयं चलाए, किसी कंपनी मे लगावे, किसी प्रकार का कोई मरम्मत कार्य करे, मुझे कोई उजर नहीं होगा | गाड़ी पर किसी प्रकार का कोई केस हो जाने की सूरत में उसकी हर प्रकार की कार्यवही करे, चालान होने पर चालान की पैरवी करे व भुगतान करे किसी कारणवश इम्पाउंड होने पर सुपरदारी पर छुडाये, कोई वकील करे, कोई हलफनामा देवे, कोई रशीद लेवे, रशीद देवे, गाड़ी की हर प्रकार की कार्यवाही करे मुझे कोई उज्र नहीं होगा | उपरोक्त गाड़ी से एक्सीडेंट व अन्य केस हो जाने पर उसकी हर प्रकार से पैरवी करे, एक्सीडेंट हो जाने पर क्लेम राशी को नकद देवे, या चैक देवे, या प्राप्त करे, केस बारे राजीनामा करे, कोई रिपोर्ट दर्ज कराए तथा गाड़ी से सम्बंधित जो भी कार्यवाही करनी पड़े व जो इसमें तहरीर करने से रह गयी हो मुख्त्यार ख़ास मेरी तरह हर प्रकार की कार्यवाही करने का अधिकार रखेगा | मैंने यह मुख्त्यारनामा ख़ास अपने पूर्ण होश हवाश मे लिख दिया है, सुन व समझ लिया है ताकि सनद रहे वक्त जरुरत काम आवे |

  दिनांक :

     मुख्त्यारखास 

(जिसके नाम गाड़ी दी गई उसका नाम लिखे)

        

 

                              मुख्यतारकर्ता 

(गाड़ी मालिक का नाम लिखे)

                           

गवाहान :-

 (दो गवाहो के नाम लिखे) 


Post a Comment

0 Comments