(1) हलफनामा गाड़ी मालिक/बेचने वाली की तरफ से | हलफनामा मैं , अजय पुत्र रविंदर ( गाड़ी मालिक का नाम व पता लिखे )________________ का रहने वाला हूँ तथा हलफन ब्यान करता हूँ कि :- 1- यह है कि मै उपरोक्त पते का स्थाई निवासी हूँ | 2- यह है कि मैं एक गाड़ी अशोक लेलेंड रजिस्ट्रेसन न0 HR -55- J-1111, चेसिस न0 _____________ व एंजिन न0 ____________ का रजिस्टर्ड मालिक व काबिज हूँ जिसे मैंने आज दिनांक 26-02-2020 को रमेश पुत्र सुरेश निवासी _______________ को बेच दिया है | 3- यह कि मैंने खरीददार से सारे पैसे वसूल कर लिए है और खरीददार की तरफ से कोई बकाया राशि नहीं है | 4- यह है कि दिनांक 26-02-2020 से पहले इस गाड़ी पर कोई क्लैम , एक्सीडेंट या कोई भी तरह का केस पाया गया तो इसकी जिम्मेवारी विक्रेता की होगी , इसमे खरीददार की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी और दिनांक 26-02-2020 के बाद अगर कोई भी केस होता है तो इसकी ज़िम्मेदारी खरीददार की होगी , इसमे विक्रेता की कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी | 5- यह कि विक्रेता को उपरोक्त गाड़ी को खरीददार के नाम तब्दील कराने मे कोई ए...
Here you will get all type of legal or law documents.
Comments
Post a Comment