सेवा में,
श्रीमान महिला सेल इंचार्ज
विषय:- दरखास्त
बराए किये जाने कानूनी कार्यवाही बर खिलाफ दोषीगण ____________________सभी निवासी ______________________|
श्रीमान जी,
प्रार्थीया निम्नलिखित निवेदन करती है कि:-
1- यह
है कि मैं प्रार्थीया ________________निवासी _____________ की रहने वाली हूँ और मेरी शादी दिनांक 27-11-2015 को हिन्दू रीति रिवाज
के अनुसार ______________ के साथ सम्पन्न हुई थी |
2- यह
है कि मेरे माता पिता ने अपनी हेसियत से ज्यादा दान दहेज देकर मेरी शादी की थी और
मेरी इस शादी मे करीब 5 लाख रुपए का दान दहेज दिया था |
3- यह
है कि मेरे पति, जेठ, जेठानी, सास सयुंक्त परिवार मे एक साथ रहते है तथा सारा दान दहेज का सामान मेरे
माता पिता ने उन सभी दोषीगण को दिया था |
4- यह
है कि शादी से ही मेरे ससुराल वाले दान दहेज से खुश ना थे तथा ये सभी मिलकर और
दहेज लाने की मांग करते थे | अब 50 हजार रुपए नगद व मोटर
साइकल की मांग करते है और मेरे से गाली गलोंच व मारपीट करते है |
5- यह
है कि यह शादी बिचौलिया _________ने कराई थी जिसमे इन लोगो
ने मुझे व मेरे माता पिता को धोखे मे रखकर यह शादी कराई थी |
जिसमे इन लोगो ने आपराधिक षड्यंत्र रचकर बताया की लड़का बी0 ए0 पास है तथा एक प्राइवेट
कंपनी मे नौकरी कर रहा है | मेरा जेठ _______ सारा दिन शराब पीता रहता है, विष्णु पुत्र
किशोरीलाल जो मेरा नंदोई है ने 50 हजार रुपए नगद मेरे माता पिता से लिए और कहा कि
हम अपने आप मोटर साइकल खरीद लेंगे और उसने ये सारे पैसे अपने पास रख लिए तथा अब वह
कहता है कि मोटर साइकल के लिए और रुपए मांग लो |
6- यह
है कि दिनांक _______को समय सुबह 7 बजे इन सभी लोगो ने मेरे
पति व जेठ जेठानी ने मिलकर मेरे साथ गाली गलोंच की तथा कहा कि 50 हजार रुपए व मोटर
साइकल कल लेकर आ तथा इन्होने मुझे घर से बाहर निकाल दिया और फिर मैं बस द्वारा अपने
माता पिता के पास अपने मायके ______ मे आ गई | दोषीगण दहेज के लालची है और दहेज के लालच मे कोई अनहोनी घटना घटा सकते है
| इसलिए मैं इन दहेज के लालचियों के खिलाफ सख्त से सख्त
कानूनी कार्यवाही करना चाहती हूँ | उक्त लोगो ने मेरे सभी
स्त्रीधन व दहेज सामान को अपने पास रख लिया है और वो उनका प्रयोग करके दुरुपयोग कर
रहे है |
7- यह
है कि इस बाबत मैंने एक दरखास्त न0 ______दिनांक ______को उपरोक्त दोषीगणो के खिलाफ दी थी जिसमे महिला सेल ______ के दफ्तर मे दोषीगणो को भी बुलाया गया था तब दोषीगणो ने पुलिस व अन्य
पंचो के सामने दहेज ना लेने की बात कही थी और मेरे साथ घर बसाने के लिए उस दरखास्त
पर दिनांक _________को लिखित मे राजीनामा कर लिया था लेकिन
कुछ दिन बाद दोषीगण राजीनामा के बावजूद
दहेज के बिना मेरा घर बसाने को तैयार नहीं हुये | मेरा
पिताजी गाँव से कुछ मौजीज व्यक्तियों को लेकर मेरी ससुराल कई बार गया तथा दोषीगणो
के सामने हाथ जोड़कर मेरा घर बसाने की विनती की लेकिन दोषीगण अपने दहेज कि नाजायज
मांग पर अड़े रहे और मेरे पिताजी से कहा कि जब तक हमे दहेज मे मोटर साइकल व 50,000/- रुपए नहीं दोगे हम तुहारी लड़की को अपने घर मे नहीं रखेंगे और मेरे पिताजी
व उसके साथ गए व्यक्तियों को अपने घर से बेज्जत कर के भगा दिया | इसके बाद भी मेरे पिताजी ने दोषीगणो से फोन पर भी कई बार बाते की लेकिन उपरोक्त
दोषीगण अपनी दहेज की नाजायज मांग पर अड़े हुये है | दोषीगण
फोन के द्वारा मुझसे व मेरे पिताजी से दहेज की मांग करते रहते है जिससे उपरोक्त
दोषीगण मुझे व मेरे माता पिता को मानसिक रूप से परेशान करते रहते है |
अत: श्रीमान जी से प्रार्थना है कि
दोषीगणो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही कर के मुझ प्रार्थीया को न्याय
दिलाया जाए और मेरी जान व माल की सुरक्षा कराई जाए | जनाब की बड़ी मेहरबानी होगी |
दिनांक
:- प्रार्थीया
0 Comments